On This Day: 1932 में भारत ने खेला था पहला ऑफिशियल क्रिकेट टेस्ट मैच

भारत में क्रिकेट की यात्रा तब शुरू हुई जब कॉलोनियल रूल के दौरान ब्रिटिश व्यापारियों और सैनिकों द्वारा खेल को भारत में खेला जाने लगा. ऐसा माना जाता है कि भारत में खेला गया पहला क्रिकेट मैच ब्रिटिश नाविकों द्वारा 1721 में कैम्बे (वर्तमान गुजरात में खंबात) में हुआ था.

क्रिकेट में सबसे ज़्यादा दिलचस्पी लेने वाले भारतीय पारसी थे. उन्होंने 1846 में ओरिएंटल क्रिकेट क्लब की स्थापना की और बाद में पारसी क्रिकेट क्लब का निर्माण किया. क्लब ने 1886 में इंग्लैंड में खेलने के लिए अपनी टीम भेजी. यहां 28 मैचों में खेले गए. 19 में भारत हार गया, आठ ड्रॉ हुए और टीम ने केवल एक मैच जीता. यह सभी मैच अनौपचारिक तौर पर खेले गए थे.

1888 और 1911 में दो और अनौपचारिक दौरों के बाद 1928 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के गठन के बाद, पहली आधिकारिक भारतीय टीम अपना पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना हुई. 1932 में आज ही के दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला आधिकारिक टेस्ट मैच खेला, जो कि लॉर्ड्ज़ में हुआ था.

25 जून, 1932 को अपने पहले टेस्ट में स्टार-स्टड वाले इंग्लिश राष्ट्रीय पक्ष का सामना करने के लिए लॉर्ड्स के मैदान पर सीके नायडू ने भारतीय टीम का नेतृत्व किया. यह तीन दिवसीय मैच था. इंग्लैंड को भारतीय खिलाड़ी अपने सामने कमज़ोर नज़र आते थे. लेकिन खेल के पहले ही हाफ़ में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से अपने प्रतिद्वंद्वियों को हैरत में डाल दिया था. हालांकि, भारत यह मैच 158 रनों से हार गया था. लेकिन टीम ने अंग्रेज़ी टीम को पूरे मैच के दौरन करारी चुनौती दी थी. हर जगह भारतीय खिलाड़ियों की ख़ूब सराहना हुई.

सबसे ख़ास बात यहा है कि इस मैच के 51 साल बाद आज ही के दिन कपिल देव की अगुवाई में टीम इंडिया ने लॉर्ड्ज़ मैदान पर विश्व कप जीता और एक इतिहास रच डाला था.

छोटा भीम ने छुटकी को क्यों दिया धोखा?

एक तरफ तो देश कोरोनावायरस और साइक्लोन निसर्ग के कारण परेशान हैं. वहीं इस टेंशन के बीच ट्विटर पर #JusticeForChutki ट्रेंड हो रहा है. अब जो लोग एनिमेटेड सीरीज छोटा भीम देखते हैं उन्हें तो समझ आ रहा होगा. पर जो ये सीरीज नहीं देखते उन्हें हम बता देते हैं.

दरअसल, सीरीज में छोटा भीम के सबसे करीब जो कैरेक्टर दिखा है वो छुटकी का है. छुटकी और छोटा भीम के बीच प्यारी नोक-झोंक भी देखने को मिलती रही है. दोनों को देखकर हर कोई ये ही समझता था कि छोटा भीम और छुटकी दोनों ही एक दूसरे से प्यार करते हैं और दोनों ही शादी करेंगे. लोगों को लगता था कि छुटकी और छोटा भीम ‘Made For Each Other’ हैं.

पर कहानी में आ गया है अब ट्विस्ट. छोटा भीम ने राजकुमारी इंदुमती से शादी कर ली है. इंदुमती ढोलकपुर की राजकुमारी है. छोटा भीम इंदुमती पर वैसे लट्टू तो रहता ही था. पर किसी को अंदेशा नहीं था कि वो उससे शादी कर लेगी. सबको तो यही लगा था कि वो छुटकी से ही शादी करेगा. अब लोगों को लग रहा है कि छोटा भीम ने छुटकी को धोखा दे दिया है. इसलिए ही ट्विटर पर #JusticeForChutki ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स इसपर मजेदार मीम बना रहे हैं.

कोरोनावायरस और साइक्लोन की टेंशन के बीच भी कई लोग अपना एंटरटेनमेंट करने का तरीका ढूंढ ही ले रहे हैं. ये चीज दिखाती है कि लोग इतना बोर हो चुके हैं कि उन्हें छोटा भीम जैसी सीरीज भी देखनी पड़ रही है. अब वे सीरीज कितना ध्यान से देख रहे हैं यह तो ट्विटर बतला ही रहा है.

वैसे छोटा भीम को ऐसे छुटकी को धोखा नहीं देना चाहिए था. बेचारी उसके लिए हमेशा मौसी से या खुद ही लड्डू बनवाकर ले जाती थी. और वो छोटा भीम बहुत ही चाव से उन्हें खा भी जाता था. इंदुमती से शादी करने से पहले छोटा भीम को उन लड्डू के बारे में भी सोचना चाहिए था.