एक्स के घर के आगे से क्यों राजेश खन्ना ने निकाली थी बारात?

मेगा स्टार राजेश खन्ना अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. आज ही के दिन यानी 18 जुलाई, 2012 को उन्होंने आखिरी सांस ली. और दुनिया को अलविदा कह गए. राजेश खन्ना को लोग और उनके फैन्स काका कहकर बुलाते थे. राजेश खन्ना ने 1969 से 1972 तक लगातार 15 हिट फिल्में हिंदी सिनेमा को दी थी. ऐसा करने वाले राजेश खन्ना फिल्म इंडस्ट्री के अकेले भारतीय सुपरस्टार रहे.

आज राजेश खन्ना की डेथ एनिवर्सिरी के मौके पर हम आपके साथ उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से शेयर करने वाले हैं. ये किस्से ऐसे हैं, जिन्हें आप सुन-पढ़ चुके होंगे… या कई इनसे बेखबर हैं… तो चलिए जानते हैं भारतीय सिनेमा के काका के बारे में.

एक्स-गर्लफ्रेंड के घर के आगे से निकाली बारात

अंजू महेंद्रू, ये वो नाम है जो राजेश खन्ना के दिल में कई सालों तक बसा रहा. अंजू राजेश खन्ना की सात साल तक गर्लफ्रेंड रहीं थीं. पर फिर दोनों के बीच हालात असामान्य हुए और एक दिन दोनों अलग हो गए. फिर आया वो दिन, जब राजेश खन्ना की बारात निकली डिंपल कपाड़िया के घर के लिए. पर यहां है कहानी में एक ट्विस्ट.

27 मार्च, 1973 ये वहीं दिन है जब राजेश और डिंपल शादी के बंधन में बंधे थे. डिंपल का घर जुहू के उसी रोड पर था, जिस पर काका की अंजू रहती थी. काका की बारात बांद्रा से जुहू के लिए निकली. अब ऐसा तो हो नहीं सकता कि उन्हें काका की शादी के बारे में पता न हो. और जब बारात अंजू के घर के आगे से निकली, तो ऐसा भी नहीं हो सकता कि उन्हें ढोल-आतिशबाजी की आवाज न आई हो.

बस जैसे ही बारात अंजू के घर के आगे से निकली, अटकलें लगनी शुरू हो गईं कि काका ने रिवेंज लेने के लिए अंजू के घर के आगे से बारात निकाली है. राजेश खन्ना पर लिखी गई किताब में यासेर उस्मान बताते हैं कि एक सीनियर फिल्म प्रोड्यूसर ने इस मसले पर कहा था – “हम हैरान थे. हर कोई सोच रहा था कि आखिर काका को हुआ क्या है? यह उनका सबसे खुशी वाला दिन था, तो वे ऐसी नेगेटिव चीजें क्यों कर रहे हैं? पर काका का काम करने का अपना तरीका था.”

एक सीनियर फिल्म पत्रकार ने बताया – “जो राजेश खन्ना को जानते थे, उन्हें इसमें कोई हैरानी नहीं हुई. जब उनके अहंकार को चोट लगती थी, तो वह बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकते थे.”

आज भी अंजू की यादों में हैं काका

काका की डेथ एनिवर्सिरी पर उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड अंजू ने भी उन्हें याद किया है. अंजू ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और राजेश खन्ना की एक थ्रो बैक फोटो शेयर की है. साथ ही लिखा- “आपको हमेशा याद करती हूं काका जी…”

पहले प्यार की वो कीमती याद

राजेश खन्ना से एक बार पूछा गया कि अपने पहले प्यार की वो कौनसी याद है जो बेशकीमती है? इसका जवाब काका ने दिया – “जब पहली बार मैंने उसे किस करने की कोशिश की, तो हमारी नाक टकरा गईं.”

काका का फिल्मी करियर

राजेश खन्ना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1966 में आई फिल्म ‘आखिरी’ खत से की थी. इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहना मिली. यह फिल्म उनके लिए मील का पत्थर साबित हुई और इसके बाद राजेश खन्ना ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्म हिंदी सिनेमा को दीं.

यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि राजेश खन्ना ने फिल्मों में आने के लिए फिल्मफेयर द्वारा आयोजित किए जाने वाले ऑल इंडिया टेलेंट कॉन्टेस्ट में भाग लिया था. वे इस कॉन्टेस्ट के विजेता रहे थे.

राजेश खन्ना को उनका पहला ब्रेक जीपी सिप्पी और नासिर हुसैन ने दिया था. राजेश खन्ना की पहली फिल्म ‘आखिरी खत’, 40वें ऑस्कर अकेदमी अवॉर्ड में नोमिनेट भी हुई थी.

मूल रूप से राजेश खन्ना को फिल्म अराधना से पहचान मिली थी. फिल्म के अपने लगभग एक दशक के करियर में राजेश खन्ना ने ‘अराधना’, ‘हाथी मेरे साथी’, ‘महबूब की मेहंदी’, ‘आनंद’, ‘आन मिलो सजना’, ‘कटी-पतंग’, ‘रोटी’, ‘बरसात’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं.

राजनीति में भी आजमाया हाथ

फिल्मों में अपनी पहचान बनाने के बाद राजेश खन्ना ने राजनीति में कदम रखा. कहा जाता है कि वे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कहने पर राजनीति का हिस्सा बने थे. राजीव गांधी और राजेश खन्ना काफी अच्छे दोस्त थे.

राजेश खन्ना ने 1984 में कांग्रेस के लिए कैंपेन किया था. इसके बाद उन्होंने 1991 में नई दिल्ली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन बहुत ही कम मार्जिन से वे लाल कृष्ण आडवाणी से हार गए थे. इस जीत को लेकर काफी विवाद हुआ और राजेश खन्ना ने काउंटिंग पर सवाल उठाए.

1992 में फिर से इस सीट पर उपचुनाव हुआ, जिसे राजेश खन्ना ने 25 हजार वोट से जीता. इस समय राजेश खन्ना के सामने शत्रुघ्न सिन्हा खड़े थे, जिन्होंने राजेश खन्ना को काफी टफ कॉम्पटीशन दिया.

1996 में जब लोकसभा चुनाव हुए तब तक राजनीति में रहने की उनकी इच्छा खत्म हो चुकी थी. संसद छोड़ने के बाद वैसे तो वे राजनीति में सक्रिय रहे, लेकिन उन्होंने कांग्रेस के लिए केवल कैम्पेन किया, बजाए खुद चुनाव लड़ने के.

Published by रजनी सिंह

मैं रजनी... पेशे से पत्रकार हूं, पर मेरा सपना कभी भी इस स्ट्रीम को चुनना नहीं रहा. पर जब कॉलेज में गई तो पत्रकारिता में रुचि बढ़ी. बस फिर क्या था हॉबी आगे चलकर नौकरी का जरिया बन गई. दिल्ली की रहने वाली हूं... घूमना-खाना पसंद है. नयी जगहों पर जाने का कीड़ा है अंदर. शुरू से चाहती थी कि अपना ब्लॉग हो, इसलिए ये एक छोटी से शुरुआत की है. अब शुरुआत कितना आगे तक जाती है ये समय पर निर्भर है.

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: